/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/29/alia-bhatt-story-647-111117033714-730x455-15.jpg)
आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसकी खुशी मनाते हुए और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचाने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद देते हुए आलिया ने बुधवार को फोटो-शेयरिंग एप पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. एक मिनट के वीडियो में उनके सात साल के फिल्मी सफर की झलकियां हैं.
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "अब तक का सफर काफी शानदार रहा..लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. तीन करोड़."
आलिया (26) ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने 'हाईवे', 'टू स्टेट्स', 'उड़ता पंजाब' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया. मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' में एक जासूस का किरदार निभाने के लिए उन्हें इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है.
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
— Bunty Gupta (@92511SA) March 24, 2019
This is the reality of the so called Kiss of Ranbir Alia in #FilmfareAwards2019pic.twitter.com/n4zQ0hNxmt
वे अभी 'कलंक' और 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं. इसके अलावा आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया के साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे.
View this post on InstagramIts been a WONDERFUL journey so far.. But but it's justtttt the beginning 😇💃.. 30M ❤️
A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on
अगर निजी जीवन के बारे में बात करें तो इन दिनों आलिया, रणबीर कपूर के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में हुए 64वें फिल्मफेयर अवॉर्डस के दौरान आलिया ने रणबीर कपूर को चूम कर उन्हें 'आई लव यू' बोल खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया. आलिया के प्यार के इजहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.
(इनपुट आईएएनएस से)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us