/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/24/57-alia.jpg)
आलिया भट्ट और विक्की कौशल (इंस्टाग्राम फोटो)
आलिया भट्ट और विक्की कौशल मेघना गुलजार की अगली फिल्म 'राजी' में एक साथ नजर आएंगे। यह दोनों इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं। इसकी शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म एक कश्मीरी लड़की की कहानी पर आधारित है, जिसकी शादी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से होती है।
फिल्म में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी का किरदार निभा रहे विक्की ने कहा, 'मैं मेघना गुलजार के साथ काम करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आलिया के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि वह इस समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।'
विक्की फिलहाल इस समय संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, 'वास्तव में फिल्म की पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है और खासकर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करना किसी भी नए अभिनेता के लिए बहुत बड़ी बात है।'
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
#Raazi starring @aliaa08 and @vickykaushal09 .....thrilled to collaborate with @JungleePictures and work with the talented @meghnagulzarpic.twitter.com/OVboXtaHQm
— Karan Johar (@karanjohar) June 23, 2017
ये भी पढ़ें: #IIFA2017: सलमान-कैटरीना के साथ आलिया करेंगी परफॉर्म, करण जौहर करेंगे होस्ट
विक्की ने इस फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेघना गुलजार के निर्देशन और प्रतिभाशाली आलिया के साथ काम करने के लिए 'राजी' का इंतजार कर रहा हूं।'
#Raazi Can't wait to be directed by @meghnagulzar along with the brilliant @aliaa08 TY @DharmaMovies@JungleePictures 😊🙏
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 23, 2017
वहीं, आलिया ने ट्वीट किया, 'फिल्म की शूटिंग शुरू होने और विक्की कौशल के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।'
Here we goooo #Raazi !!! Can't wait to begin this film.. directed by the lovely @meghnagulzar! Working with the amazing @vickykaushal09
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 23, 2017
(IANS इनपुट के साथ)
(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau