/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/14/84-b6ede62ef5077c492a5afea9a130ca1a.jpg)
आलिया भट्ट
जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग यहां रविवार को शुरू हो गई। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में सितारे हैं।
आलिया ने ट्वीट किया, 'और आखिरकार 'गली बॉय' का पहला दिन आ गया। कई कारणों से मेरे लिए यह खास फिल्म है। मुझे शुभकामना दीजिए। आपका समर्थन और प्यार मेरी दुनिया है।' फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
And finally its Day 1 of #GullyBoy !!! Such a special film for me for various reasons!!!! Wish me luckkkk!!!! Your support and love means the world to me 💫 Wohooo let’s do this! @RanveerOfficial#zoyaakhtar 💙
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 14, 2018
सिधवानी ने फिल्म का क्लैपबोर्ड साझा किया, जबकि फरहान ने टीम को शुभकामनाएं दी। फिल्मकार राहुल ढोलकिया और सोफी चौधरी ने भी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
इसे भी पढ़ें: 'महिला प्रधान फिल्म बनाने के लिए भारत को और साहसी निर्माताओं, लेखकों की जरूरत'
Source : IANS