Advertisment

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का इस तरह फ्लाइट में शुरू हुआ प्यार, क्या- क्या नहीं हुआ इनके बीच जानें ?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) का इस तरह से फ्लाइट में प्यार शुरू हुआ था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
jpg RE

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद एक दूसरे शादी रचा ली. इनके बीच प्यार तो सभी ने देखा है. आलिया काफी टाइम पहले से ही रणवीर पर मर मिटती थी. वो अक्सर किसी ना किसी मौके पर ये जाहिर कर देती थी कि उन्हें रणवीर पर क्रश है. इन्हीं सब कारणों से इस कपल (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) के फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे शुरू हुआ इनके बीच प्यार ?  तो चलिए जानते हैं. दरअसल, इस कपल के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान हुई. इनका प्यार प्लेन के सफर दौरान पनपना शुरू हुआ था, और आज दोनों पेरेंट्स भी बनने वाले हैं. 

यह भी जानिए -  करण जौहर के शो पर रणवीर सिंह ने की अपनी सुहागरात पर खुलकर बात

एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान आलिया ने अपने और अपने हबी (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की पहली मुलाकात को साझा करते हुए कहा-  'हम दोनों ब्रह्मास्त्र के वर्कशॉप के लिए तेल अविव जा रहे थे, हम साथ में बैठे थे. मुझे याद है उन्हें मैंने अंदर आते देखा था और वह मेरे पास वाली सीट पर बैठे, मैं बहुत एरक्साइटेड थी, लेकिन अगले ही पल में वह मेरी अगली सीट पर जा बैठे. दरअसल, सीट में किसी वजह से दिक्कत आ गई थी, इसलिए उन्हें आगे दूसरी सीट पर बिठाया गया. मुझे लग रहा था कि ये सब क्यों हो गया. ये मेरा सपना क्यों चकनाचूर हो रहा है. लेकिन बाद में उनकी सीट सही हो गई और फिर वह वापस पास आ गए.' 

आलिया आगे कहती हैं कि 'जब बाद में हम अपनी बातें शेयर कर रहे थे तो रणबीर ने भी कहा- मैं बहुत अपसेट और इरीटेट हो गया था, इस सीट को अभी रुकना था, जब हम इतने अच्छे से साथ बैठे थे.' तो दोनों के बीच प्यार के पनपने की शुरुआत यहीं से हुई और इसके बाद सब हिस्ट्री बनता चला गया.

alia bhatt and ranbir kapoor fell in love when news from bollywood alia about her romance with ranbir kapoor Latest news from bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment