आलिया भट्ट ने खुद को खास अंदाज़ में किया बर्थडे विश, शेयर की बचपन की वीडियो

अपने सिनेमाई सफर में बेहतरीन अभिनय से दिल जीतने वाली अलिअ भट्ट आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही है।

अपने सिनेमाई सफर में बेहतरीन अभिनय से दिल जीतने वाली अलिअ भट्ट आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
आलिया भट्ट ने खुद को खास अंदाज़ में किया बर्थडे विश, शेयर की बचपन की वीडियो

आलिया भट्ट (IANS)

अपने सिनेमाई सफर में बेहतरीन अभिनय से दिल जीतने वालीं आलिया भट्ट आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही है। फिल्मों में अलग-अलग अंदाज़ में नज़र आने वाली आलिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने बचपन की एक वीडियो साझा की है।

Advertisment

यह वीडियो आलिया के फर्स्ट बर्थडे की है जिसमे वे अपने पापा महेश भट्ट के ऊपर खेलती हुई नज़र आ रही है मां के हैप्पी बर्थडे विश करने पर आलिया प्यार से मम्मा कहकर पुकारती है

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on Mar 15, 2018 at 2:31am PDT

इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस ने अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की। इसके बाद 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'डियर जिंदगी' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं।

आलिया बॉलीवुड के नामी कलाकारों के साथ हिट फिल्में दे चुकी है। एक्टिंग के साथ आलिया गायिकी में भी अपना जादू बिखेर चुकी है।

आलिया भट्ट ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि डैडी की छोटी बेटी, चाहे एक साल की हो या 25 की

 नेहा कक्कड़, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, पुलकित सम्राट, मनीष पॉल, सोफी चौधरी और निम्रत कौर जैसे कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on Mar 23, 2015 at 6:19am PDT

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on Jul 12, 2014 at 12:11am PDT

और पढ़ें: B'day Spl: जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ हुआ 'राज़ी' में आलिया भट्ट का नया लुक

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt alia bhatt childhood video
Advertisment