'ब्रह्मास्त्र' से पहले इस एड में नजर आएंगे रणबीर-आलिया

सोशल मीडिया पर जिस टीजर को लांच किया गया था, उसमें रणबीर और आलिया लेज के कैम्पेन 'स्माइल देके देखो' को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं

author-image
Vivek Kumar
New Update
'ब्रह्मास्त्र' से पहले इस एड में नजर आएंगे रणबीर-आलिया

Ranbir Alia (Instagram)( Photo Credit : Instagram Image @ayan mukherji)

बॉलीवुड की हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शुक्रवार को पोटैटो चिप्स ब्रांड लेज का आधिकारिक रूप से नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया और ऐसा उनके एक टेलीविजन कमर्शियल छोटे से क्लिप के वायरल होने के कुछ दिनों बाद हुआ.

Advertisment

सोशल मीडिया पर जिस टीजर को लांच किया गया था, उसमें रणबीर और आलिया लेज के कैम्पेन 'स्माइल देके देखो' को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं. इसमें चिप्स के कुछ ऐसे पैकेट्स दिखाए गए, जिनमें अलग-अलग मूड और इमोशन वाले छह स्माइल दिखाए गए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

आलिया को इन पैकेट्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है. टीजर के आखिर में रणबीर भी उनके साथ इस काम में शामिल होते दिखते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आलिया और रणबीर की जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी. खास बाय यह है कि इन दोनों के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

ranbir alia Alia Bhatt Ranbir and Alia
      
Advertisment