/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/alizafar-40.jpg)
किशोर कुमार और अली जफर (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर (Ali Zafar) का कहना है कि वह एक भावी बायोपिक में प्रसिद्ध पाश्र्व गायक-अभिनेता किशोर कुमार (Kishore Kumar) का किरदार नहीं निभा सकते, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनमें दिवंगत जीनियस जैसी प्रतिभा नहीं है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने गुरुवार को अली को ट्वीट किया, वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक शो में संकेत दिया है कि वह किशोर कुमार का किरदार निभाना पसंद करेंगे और उन्हें लगता है कि अली को गायक-अभिनेता का किरदार निभाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 9: 'टिकट टू फिनाले' के लिए अब इन 7 खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
इस पर अली ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे पास उनके जैसी प्रतिभा है. लेकिन, आपके प्यार के लिए धन्यवाद. हमेशा.'
Yaar I don’t think I can match to his genius. But thank you for the love. Always ❤️🙏 https://t.co/L9Gy0qjR74
— Ali Zafar (@AliZafarsays) February 21, 2019
'तीफा इन ट्रबल' अभिनेता ने 1965 में आई फिल्म 'हम सब उस्ताद हैं' के एक गीत 'प्यार बांटते चलो' का लिंक भी साझा किया.
कई भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुके अली जफर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, 'प्रिय किशोर कुमार. आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत अब है..महान किशोर कुमार को श्रद्धांजलि.'
ये भी पढ़ें: सलमान खान की Notebook का ट्रेलर मीडिया के सामने हुआ लॉन्च, प्रनूतन ने दादी नूतन को यूं किया याद
भारत में फिल्म संघों ने 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Source : IANS