क्या किशोर कुमार की बायोपिक में अली जफर निभाएंगे उनका किरदार, मिला ये जवाब

'तीफा इन ट्रबल' अभिनेता ने 1965 में आई फिल्म 'हम सब उस्ताद हैं' के एक गीत 'प्यार बांटते चलो' का लिंक भी साझा किया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
क्या किशोर कुमार की बायोपिक में अली जफर निभाएंगे उनका किरदार, मिला ये जवाब

किशोर कुमार और अली जफर (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर (Ali Zafar) का कहना है कि वह एक भावी बायोपिक में प्रसिद्ध पाश्र्व गायक-अभिनेता किशोर कुमार (Kishore Kumar) का किरदार नहीं निभा सकते, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनमें दिवंगत जीनियस जैसी प्रतिभा नहीं है.

Advertisment

एक सोशल मीडिया यूजर ने गुरुवार को अली को ट्वीट किया, वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक शो में संकेत दिया है कि वह किशोर कुमार का किरदार निभाना पसंद करेंगे और उन्हें लगता है कि अली को गायक-अभिनेता का किरदार निभाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 9: 'टिकट टू फिनाले' के लिए अब इन 7 खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

इस पर अली ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे पास उनके जैसी प्रतिभा है. लेकिन, आपके प्यार के लिए धन्यवाद. हमेशा.'

'तीफा इन ट्रबल' अभिनेता ने 1965 में आई फिल्म 'हम सब उस्ताद हैं' के एक गीत 'प्यार बांटते चलो' का लिंक भी साझा किया.

कई भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुके अली जफर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, 'प्रिय किशोर कुमार. आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत अब है..महान किशोर कुमार को श्रद्धांजलि.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान की Notebook का ट्रेलर मीडिया के सामने हुआ लॉन्च, प्रनूतन ने दादी नूतन को यूं किया याद

भारत में फिल्म संघों ने 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Source : IANS

ali zafar Ayushmann Khurrana Kishore Kumar
      
Advertisment