Uttarakhand: हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, मां गंगा की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
नागपुर : हाईकोर्ट के फैसले का विजय वडेट्टीवार ने किया स्वागत, पुलिस हिरासत में मौत पर उठाए सवाल
झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा नाकाम, 30 शक्तिशाली आईईडी बरामद
कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण से किसानों को खुशहाल बनाएगी योगी सरकार
IND vs ENG: ब्रूक और जेमी ने बॉलर्स को किया परेशान, इंग्लैंड का स्कोर 355/5, भारत अभी भी इतने रन आगे है
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही : प्रियंका गांधी ने जताया दुख, कहा- मन बहुत व्यथित है
'आओ सनम, जाओ सनम' की तर्ज पर विपक्ष, बिहार में केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने पर जीवेश मिश्रा
क्या पपीता खाने से जल्दी आ जाते हैं Periods? जानिए कुछ ऐसी बातें जो हर किसी को पता होनी चाहिए
जितेंद्र आव्हाड ने दी नितेश राणे को चुनौती, हिम्मत है तो भिंडी बाजार जाकर बोलें

अली जफर ने मीशा शफी को भेजा नोटिस, मांगा 10 करोड़ का हर्जाना

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने सिंगर मीशा शफी के खिलाफ नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने या 10 करोड़ रुपये हर्जाना भरने की मांग की है।

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने सिंगर मीशा शफी के खिलाफ नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने या 10 करोड़ रुपये हर्जाना भरने की मांग की है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अली जफर ने मीशा शफी को भेजा नोटिस, मांगा 10 करोड़ का हर्जाना

अली जफर और मीशा शफी (इंस्टाग्राम)

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने सिंगर मीशा शफी के खिलाफ नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने या 10 करोड़ रुपये हर्जाना भरने की मांग की है। बता दें कि मीशा ने अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, अली का कहना है कि अगर मीशा ने उनके नाम पर किए ट्वीट नहीं हटाए और 2 हफ्ते के अंदर माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर लगी भीषण आग, हुआ भारी नुकसान

बता दें कि मीशा ने ट्वीट कर कहा था कि अली जफर ने एक से अधिक बार उनका यौन उत्पीड़न किया। यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें पाकिस्तान की एक सेलेब्रिटी ने अपने सहकर्मी के बारे में खुलकर ऐसा आरोप लगाया है। हालांकि, अली ने शफी की बातों का खंडन किया और कहा था कि वह कानून के जरिए इसका जवाब देंगे।

हालांकि, पाकिस्तान का मनोरंजन जगत इस मुद्दे पर अधिक बोल नहीं रहा है, लेकिन कुछ आवाजें अली जफर के पक्ष में भी सामने आई हैं। अभिनेत्री माया अली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह अली का सम्मान करती हैं और हमें किसी के चरित्र पर तब तक कोई फैसला नहीं करना चाहिए जब तक सच सामने न आ जाए।

ये भी पढ़ें: जिम जाने से सिर्फ बॉडी ही नहीं, दिमाग भी होता है तेज

Source : News Nation Bureau

ali zafar
      
Advertisment