#MeToo: अली जफर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर पर पाक एक्ट्रेस मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: अली जफर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

मीशा शफी और अली जफर (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर पर पाक एक्ट्रेस मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने #MeToo कैंपेन से जुड़ते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

मीशा ने ट्वीट किया, 'मैं चुप्पी की संस्कृति को तोड़ने के लिए इसे शेयर कर रही हूं। मैं इंडस्ट्री के अपने साथी अली जफर के हाथों कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हूं। यह घटना तब हुई, जब मैं सशक्त थी और अपने पांव पर खड़ी थी। यह मेरे साथ तब हुआ, जब मैं दो बच्चों की मां थी। अली को मैं कई साल से जानती थी और उनके साथ स्टेज भी शेयर किया था। मैं उनके इस व्यवहार से छला हुआ महसूस कर रही थी। मैं यह जानती हूं कि मैं अकेले नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें: 'ओमेर्टा' की रिलीज डेट टली, अब '102 नॉट आउट' से होगी टक्कर!

बता दें कि अली जफर ने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों पर काम किया है। उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'तेरे बिन लादेन', 'टोटल सियापा', 'चश्मे बद्दूर' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्में की हैं। वह कई हिंदी गाने भी गा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: इन 5 भारतीय स्ट्रीट फूड का सेवन करते समय रखें सावधानी

Source : News Nation Bureau

ali zafar
      
Advertisment