अली फजल और ऋचा चड्ढा ने ऑस्कर-पूर्व पार्टी में शिरकत दी, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा प्री-ऑस्कर डब्लूएमई पार्टी में शामिल हुए। अली ने इंस्टाग्राम पर ट्वीट करते हुए ऋचा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा प्री-ऑस्कर डब्लूएमई पार्टी में शामिल हुए। अली ने इंस्टाग्राम पर ट्वीट करते हुए ऋचा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने ऑस्कर-पूर्व पार्टी में शिरकत दी, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा (IANS)

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा प्री-ऑस्कर डब्लूएमई पार्टी में शामिल हुए। अली ने इंस्टाग्राम पर ट्वीट करते हुए ऋचा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

Advertisment

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं कसम खाता हूं कि इस तस्वीर की योजना नहीं थी.. हाहा! लेकिन जैक उर्फ लियो इस सेल्फी में दिखे। भीड़ से अलग जितना देख सकते हैं, देखें। कमरे में बेहतरीन लोगों के साथ कल रात (शनिवार) डब्लूएमई पार्टी में उपस्थित होना सम्मान की बात है।'

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Mar 3, 2018 at 9:05pm PST

और पढ़ें: श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने 24 फरवरी की रात के बारे में किया खुलासा, बताई पूरी कहानी

अली ने उन अफवाहों को ख़ारिज किया, जिनमें कहा गया था कि वह ऋचा के साथ आगामी 90वें अकादमी अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेंगे।

'विक्टोरिया एंड अब्दुल' दो कैटेगरी -बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में ऑस्कर की दौड़ में शामिल है।

स्टीफन फ्रीर्स द्वारा निर्देशित 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' श्रावणी बसु के नॉवेल पर आधारित है। इसकी कहानी रानी विक्टोरिया और अब्दुल के रिश्तों पर आधारित है।

ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन आज रात आयोजित होगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Ali Fazal Richa Chadha
      
Advertisment