Advertisment

न्यूड तस्वीरें लीक होने के बाद अली फजल को आई अक्ल, कर रहे हैं अब ये काम

अली जल्द ही फिल्म 'मिलन टॉकीज' में नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
न्यूड तस्वीरें लीक होने के बाद अली फजल को आई अक्ल, कर रहे हैं अब ये काम

अली फजल (मिर्जापुर)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल इंटरनेट पर अपनी नग्न तस्वीर लीक होने को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनका कहना है कि इस घटना के बाद से वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्याद सजग व सचेत होकर करने लगे हैं. अली ने यहां बताया, "इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा सचेत होकर करने लगा हूं. देखिए, तकनीकी रूप से कुछ भी लीक नहीं हुआ था, जिस तरह से मीडिया ने इसे पेश किया."

अली ने कहा, "सच्चाई यह है कि हाल ही में मैंने एक लघु फिल्म निर्देशित की है और उस पर अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. यह बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म होने जा रही है तो यह मेरे दिल के करीब है. इसलिए, मैं बहुत गुस्से में था."

अभिनेता ने कहा, "फिर, जिस तस्वीर में मैं शीशे के सामने टॉपलेस खड़ा हूं, वह 'मिर्जापुर' (वेब सीरीज) से हैं. लोगों ने इसे खबर बनाकर इस तरह से पेश कर दिया कि अली फजल की नग्न तस्वीर लीक हुई है. हालांकि, मैंने सुनिश्चित किया कि तस्वीरें हटा ली जाएं."

इन सबसे वह बेहद आहत हुए. अली ने कहा, "जब लघु फिल्मों की बात आती है, तो यह सब कॉन्सेप्ट के बारे में होता है तो एक तस्वीर के लीक होने का मतलब कॉन्सेप्ट का लीक होना है. मैं निश्चित रूप से उसे प्रोटेक्ट करना चाहता था और मैं जानता था कि प्रोडक्शन के महज कुछ ही लोग उन तस्वीरों के बारे में जानते हैं. इसलिए, मैं बेहद नाराज था."

अली जल्द ही फिल्म 'मिलन टॉकीज' में नजर आएंगे.

Source : IANS

Ali Fazal Social Media Nude Photos Milan Talkies mirzapur
Advertisment
Advertisment
Advertisment