Advertisment

'प्रस्थानम' की शूटिंग के दौरान अली फजल को लगी चोट, कहा- पुरानी याद फिर से ताजा हो गई

'प्रस्थानम' इसी नाम से साल 2010 में बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसके निर्देशक देवा कट्टा हैं

author-image
Vivek Kumar
New Update
'प्रस्थानम' की शूटिंग के दौरान अली फजल को लगी चोट, कहा- पुरानी याद फिर से ताजा हो गई
Advertisment

मल्टी-स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा 'प्रस्थानम' की रिलीज के पहले फिल्म के अभिनेता अली फजल ने अपने उस चोट के बारे में खुलासा किया है जो फिल्म के लिए एक एक्शन सीन को फिल्माने के दौरान उन्हें लगी.

अली ने कहा, "यह एक पुरानी चोट थी जो थका देने वाली एक्शन दृश्यों को करने के साथ फिर से ताजा हो गई. मैंने फाइट सीक्वेंस में अपने कंधे का काफी इस्तेमाल किया. फिल्म में एक सीन था जिसमें पुलिस से मुझे बहुत मार खानी थी. इसमें डंडे से पिटाई भी शामिल थी और उनमें से गलती से किसी ने पुरानी चोट पर वार कर दिया."

उन्होंने आगे कहा, "पहले कुछ भी महसूस नहीं हुआ, लेकिन बाद में इसे पूरी तरह से ठीक करने के लिए फिजियोथेरेपी के कई सेशंस लेने पड़े. इसके तुरंत बाद मुझे 'मिर्जापुर' के लिए जिम शुरू करना था इसलिए मुझे पूरी तरह से ठीक होना था ताकि चोट और आगे न बढ़ें."

'प्रस्थानम' इसी नाम से साल 2010 में बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसके निर्देशक देवा कट्टा हैं. फिल्म में अली के अलावा संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे भी हैं. यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.

Source : IANS

Ali Fazal
Advertisment
Advertisment
Advertisment