New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/62-aliricha.jpg)
अली फजल और रिचा चड्ढा (इंस्टाग्राम फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अली और रिचा ने 'फुकरे' में साथ काम किया था। दोनों एक बार फिर 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ नजर आने वाले हैं।
अली फजल और रिचा चड्ढा (इंस्टाग्राम फोटो)
पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि फिल्म 'फुकरे' की भोली पंजाबन यानि रिचा चड्ढा और अली फजल के बीच कुछ चल रहा है.. लेकिन लगता है कि अब इस खबर पर मुहर लग गई है। जी हां, अली ने रिचा के साथ एक प्यारी सेल्फी शेयर की।
अली ने इसके साथ ही ऐलान कर दिया है, 'है तो है... मेरी सबसे पसंदीदा फोटोज में से एक।'
ये भी पढ़ें: ऋषि ने किया ट्वीट, आरके स्टूडियो में लगी आग ने यादें जलाकर खाक कर दी
One of my favourite pictures. है तो है ।
A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Sep 14, 2017 at 2:30pm PDT
अली ने ही नहीं, बल्कि रिचा ने भी इस फोटो को रिपोस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली और ऋचा पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दोनों को एक साथ देखा गया था। रिचा ने एक सेल्फी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अली की तारीफों के पुल बांधे थे।
A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on Sep 4, 2017 at 10:26pm PDT
अली और रिचा ने 'फुकरे' में साथ काम किया था। दोनों एक बार फिर 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: UN महासभा बैठक: न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज, आतंकवाद पर होगी बात
Source : News Nation Bureau