अली फजल ने रिचा चड्ढा के साथ शेयर की सेल्फी, क्या रिश्ते का किया ऐलान?

अली और रिचा ने 'फुकरे' में साथ काम किया था। दोनों एक बार फिर 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ नजर आने वाले हैं।

अली और रिचा ने 'फुकरे' में साथ काम किया था। दोनों एक बार फिर 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ नजर आने वाले हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अली फजल ने रिचा चड्ढा के साथ शेयर की सेल्फी, क्या रिश्ते का किया ऐलान?

अली फजल और रिचा चड्ढा (इंस्टाग्राम फोटो)

पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि फिल्म 'फुकरे' की भोली पंजाबन यानि रिचा चड्ढा और अली फजल के बीच कुछ चल रहा है.. लेकिन लगता है कि अब इस खबर पर मुहर लग गई है। जी हां, अली ने रिचा के साथ एक प्यारी सेल्फी शेयर की।

Advertisment

अली ने इसके साथ ही ऐलान कर दिया है, 'है तो है... मेरी सबसे पसंदीदा फोटोज में से एक।'

ये भी पढ़ें: ऋषि ने किया ट्वीट, आरके स्टूडियो में लगी आग ने यादें जलाकर खाक कर दी

 

One of my favourite pictures. है तो है ।

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Sep 14, 2017 at 2:30pm PDT

अली ने ही नहीं, बल्कि रिचा ने भी इस फोटो को रिपोस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली और ऋचा पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दोनों को एक साथ देखा गया था। रिचा ने एक सेल्फी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अली की तारीफों के पुल बांधे थे।

 

Couldn't be more proud ❤️!!! @alifazal9 ! You held your own. Magnificent in the film and in a magnificent film !✨😍

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on Sep 4, 2017 at 10:26pm PDT

अली और रिचा ने 'फुकरे' में साथ काम किया था। दोनों एक बार फिर 'फुकरे रिटर्न्स' में साथ नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: UN महासभा बैठक: न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज, आतंकवाद पर होगी बात

Source : News Nation Bureau

Ali Fazal Richa Chadha
      
Advertisment