Advertisment

सलमान खान की वजह से अली अब्बास जफर ने रोकी 'भारत' की शूटिंग, जानिए क्यों

सलमान खान की 'भारत' ओड टु माई फादर का रिमेक है. फिल्म 'भारत' अगले साल ईद पर रिलीज होगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान की वजह से अली अब्बास जफर ने रोकी 'भारत' की शूटिंग, जानिए क्यों
Advertisment

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म भारत इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली और पंजाब में पूरी हो चुकी है. बस एडिटिंग वर्क बाकी है. लेकिन इस बीच फिल्म भारत को डायरेक्ट कर रहे है अली अब्बास जफर ने फिल्म की शूटिंग पूरी करने से मना कर दिया है. इसकी वजह भी खुद सलमान खान हैं.

जफर ने शनिवार को ट्वीट किया, "दिल्ली और पंजाब में 'भारत' का शेड्यूल पूरा हुआ. अंतिम शेड्यूल अगले साल से शुरू होगा. भाई के बर्थडे वाले मंथ में कौन काम करता है..पर हम एडिट में लगे हुए हैं."

बता दें कि सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को है. वह 53 साल के हो जाएंगे. फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास भाईजान के जन्मदिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं. इस वजह उन्होंने भारत की शूटिंग रोक दी है.

बता दें कि सलमान खान की 'भारत' ओड टु माई फादर का रिमेक है. फिल्म 'भारत' अगले साल ईद पर रिलीज होगी, जिसमें दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी.

Katrina Kaif film bharat hindi news december Salman Khan Ali Abbas Zafar
Advertisment
Advertisment
Advertisment