Alanna Panday Wedding : अनन्या पांडे के जीजा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, किया 'नाटू नाटू' पर धमाकेदार डांस

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन बहन अलाना पांडे ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे (Alanna Panday & Ivor McCray Wedding) के साथ शादी कर ली है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ANANYA PANDEY

Alanna Panday & Ivor McCray Wedding( Photo Credit : Social Media)

Alanna Panday Wedding : एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन बहन अलाना पांडे ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे (Alanna Panday & Ivor McCray Wedding) के साथ शादी कर ली है. शादी से अनन्या पांडे और उनके फादर चंकी पांडे के शानदार डांस के बाद, अब एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें आइवर मैक्रे को आरआरआर के ऑस्कर विनर गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) पर थिरकते हुए देखा जा सकता हैं. उनके इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हर कोई उनकी स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद कर रहा है. इससे पहले शादी की कई परफॉर्मेंस ने लोगों के होश उड़ा रखे थे. अब दुल्हे राजा के इस वीडियो ने इंटरनेट ने सनसनी मचा दी है. आइवर को गाने के हुक स्टेप्स को पूरा करते हुए देखा गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ajay Devgn ON Friendship : अजय देवगन ने बॉलीवुड की दोस्ती पर कही ऐसी बात, सुनकर चौंके लोग

 'नाटू नाटू' का जलवा -

आपको बता दें कि आइवर मैक्रे उस दौरान ब्लैक पैंट, ब्लैक शूज और एक नॉट टाई के साथ व्हाइट शर्ट पहने दिखाई दिए. जानकारी के लिए बता दें कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में भारत ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो देश के लिए काफी गौरव वाली बात है.

दरअसल, साउथ फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. वहीं गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए ऑस्कर मिला.

अलाना पांडे ड्रीम वेडिंग -

बता दें कि शादी के लिए, अलाना और आइवर ने व्हाइट आउटफिट्स चुनी थी, और हमेशा की तरह दोनों शानदार दिख रहे थे. ड्रीम वेडिंग के बाद, उन्होंने एक रिसेप्शन की मेजबानी की, जिसमें शाहरुख खान, गौरी खान, अनन्या पांडे, कनिका कपूर सहित अन्य लोगों ने भाग लिया था. 

Alanna Panday & Ivor McCray Wedding Naatu Naatu Naatu Naatu fever Ivor McCray Alanna Panday RRR Ivor McCray performance alanna panday wedding
      
Advertisment