Selfiee:सलमान खान के साथ थिरकते हुए नजर आए अक्षय, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) जल्द ही सिनेमाघरों में रलीज होने वाली हैं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) जल्द ही सिनेमाघरों में रलीज होने वाली हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
i2d7vrs8 akshay kumar  625x300 17 December 22

Selfiee( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) जल्द ही सिनेमाघरों में रलीज होने वाली हैं. उनकी आने वाली फिल्म का गाना जब से रिलीज हु्आ है , तभी से सोशल मीडिया पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है. अभिनेता ने एक ट्रेंड शुरू किया है, जहां उन्हें टाइगर श्रॉफ के साथ थिरकते और फिर इमरान हाशमी के साथ गाने की धुन पर डांस करते देखा गया. साथ ही अब, अभिनेता ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisment

हाल ही में, अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ 'मैं खिलाड़ी' (Mai Khiladi) पैर हिलाते हुए वीडियो साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, "और जब #MainKhiladi ने सलमान खान की कल्पना पर कब्जा कर लिया, तो उन्हें बीट पर आने में मुश्किल से सेकंड लगे. फिर क्या भाई ... बस धूम मचाई !! #सेल्फी".

क्लिप में, अक्षय और सलमान को पहले के वीडियो को एक साथ देखते हुए देखा जा सकता है, इससे पहले कि दोनों खुद गाने पर डांस करना शुरू करते हैं.  वीडियो में, जहां, सलमान खान को ब्लैक जंपर और ब्लू डेनिम में देखा जा सकता है. वहीं, अक्षय कुमार को ब्लू स्वेट शर्ट और ग्रे ट्रैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं. 

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'सेल्फी' (Selfie) की बात करे तो, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ इमरान हाश्मी, नुसरत भरूचा और डाएना पेंटी भी शामिल हैं. यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

यह भी पढ़ें - Siddhartha-Kiara Wedding: शादी में ऐसे आउटफिट्स में दिखेंगे सिद्धार्थ और कियारा

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, उनके लिए सेल्फी पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरमूडु की 2019 की मलयालम कॉमेडी 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. आने वाली मसाला कॉमेडी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है. इस फिल्म के जरिए अक्षय और इमरान पहली बार एक साथ दिखाई देने वाले हैं. 

Selfiee release date Salman and akshay Main Khiladi Entertainment News news-nation बॉलीवुड Selfiee Salman Khan akshay-kumar Emraan Hashmi bollywood news nation tv Bollywood News
Advertisment