पाकिस्तान में तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की फिल्म 'नाम शबाना' हुई बैन, जानें ये है वजह

फिल्म में अक्षय और तापसी के अलावा मनोज वाजपेयी और साउथ फिल्मों के एक्टर पृथ्वीराज भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म में अक्षय और तापसी के अलावा मनोज वाजपेयी और साउथ फिल्मों के एक्टर पृथ्वीराज भी अहम भूमिका में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पाकिस्तान में तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की फिल्म 'नाम शबाना' हुई बैन, जानें ये है वजह

'नाम शबाना' पाकिस्तान में हुई बैन (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' पर पाकिस्तान में बैन लग गया है। यह फिल्म पाक में रिलीज हो चुकी थी, लेकिन इस पर आपत्ति जताने के बाद पाक सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी।

Advertisment

अधिकारियों ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इसके विषय से देश की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि मूवी में 'पिंक' फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। उन्होंने एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका निभाई है। उनके अलावा अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी और साउथ फिल्मों के एक्टर पृथ्वीराज भी अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें: बेगम जान, नाम शबाना, 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के साथ बड़े पर्दे पर रहेगा अभिनेत्रियों का ही जलवा

शिवम नायर के निर्देशन में बनी 'नाम शबाना' ने रिलीज के दूसरे दिन 11.48 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिल्म समीक्षकों ने इसकी काफी सराहना की है।

ये भी पढ़ें: अक्षय को मिला नेशनल अवॉर्ड तो पत्नी ट्विकंल को नहीं आ रहा समझ कि रोना है या हंसना

वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Naam Shabana Taapsee Pannu akshay-kumar pakistan
Advertisment