Advertisment

'पैडमैन' में अक्षय कुमार, सोनम कपूर के साथ राधिका आप्टे करेंगी लीड रोल

फिल्‍म की कहानी सस्ते दाम के सैनिटरी पैड तैयार करने वाले कोयम्बटूर के अरुणाचलम मुरुगननाथम से प्रेरित है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'पैडमैन' में अक्षय कुमार, सोनम कपूर के साथ  राधिका आप्टे करेंगी लीड रोल

अक्षय कुमार और सोनम कपूर

Advertisment

अक्षय कुमार की इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इसमें से एक फिल्म है 'पैडमैन'। नए साल पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सभी फिल्मों का पोस्टर शेयर किया था। इसके लिए लीडिंग ऐक्ट्रेसेज का नाम भी कंफर्म हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के ऑपोजिट सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं।

सोनम कपूर ने भी फिल्म के उसी लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस इतने बड़े प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।' सोनम के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में हैं। राधिका ने भी अपने ट्विटर अकांउट पर 'पैडमैन' का फर्स्ट लुक रिट्वीट किया है।

 

Thrilled to be a part of this prestigious project. #rbalki @akshaykumar @missfunnybones @radhikaofficial #padman

A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Jan 10, 2017 at 3:49am PST

आपको बता दें कि 'पैडमैन' फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्‍म की कहानी सस्ते दाम के सैनिटरी पैड तैयार करने वाले कोयम्बटूर के अरुणाचलम मुरुगननाथम से प्रेरित है। मुरुगननाथम महिलाओं के बीच जाकर उनको मंथली पीरियड के दौरान ख्‍याल रखने के प्रति जागरूक करते हैं।

'पैडमैन' का निर्देशन आर बाल्की करेंगे, वहीं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी।

'पैडमैन' में अक्षय कुमार और सोनम कपूर एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साल 2011 में आयी फिल्म 'थैंक्यू' में एक साथ दिख चुके हैं। हालांकि राधिका आप्टे के साथ यह अक्षय की पहली फिल्म है।

ये भी पढ़ें, कंगना रनौत को 'तनु वेड्स मनु 3' से इन वजहों से बाहर निकाला

Source : News Nation Bureau

Padman akshay-kumar Sonam Kapoor Radhika Apte
Advertisment
Advertisment
Advertisment