अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सांगानेर कोर्ट ने 10 मार्च को व्यक्तिगत रूप से अक्षय कुमार, अनू कपूर और निदेशक सुभाष कपूर को तलब किया है। बता दें कि फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में वकीलों का मजाक उड़ाने के खिलाफ फिल्म की पूरी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जगदीश मिश्रा नामक वकील के रोल में दिखेंगे, जो पहले तो काफी बेवकूफाना हरकत करते हैं, लेकिन एक अहम केस लड़ने के दौरान उनमें अनोखा परिवर्तन नजर आता है।
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले एमिकस क्यूरी को दिखाई जायेगी जॉली एलएलबी-2, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
फिल्म के बारे में बताया गया कि इसमें कानूनी पेशे की सही छवि नहीं प्रस्तुत की गई है, जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म की समीक्षा कराने के आदेश दिए।
Source : News Nation Bureau