/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/gold_and_satyameva_jayate_aisha_sharma_mouni_roy_127865_730x419-m-19.jpg)
15 अगस्त को रिलीज हुई देशभक्ति से भरी दो फिल्में 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर मिलकर धूम मचा दी। दोनों फिल्मों ने मिलकर करीब 45 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ कमाए। वहीं, जॉन की सत्यमेव जयते ने 20.52 करोड़ से शुरुआत की है।
दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले ही लोगो को बीच गोल्ड और सत्यमेव जयते को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद पहले से ही थी। हालांकि दोनों फिल्मों ने पहले दिन अच्छी कमाई कर इस जंग को आगे बढ़ा दिया है।
रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय कुमार ने आजादी के बाद के हॉकी के मैनेजर तपस दास की भूमिका निभाई है। जब हमने पहला ओलंपिक गोल्ड जीता था। वहीम सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ आधारित फिल्म है।
इसे भी पढ़ें: अटल बिहारी की इस कविता को जगजीत सिंह ने दी थी आवाज
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम दोनों की फिल्में की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली बनी है।
Source : News Nation Bureau