'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी के चौथे सीक्वल की शूटिंग पूरी हो गई है. अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी, जहां उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "'हमने हाउसफुल 4' की शूटिंग की खत्म कर ली है. हाउसफुल 4 का मजा कभी खत्म नहीं होता. आपको 2019 में मिलेंगे."
अभिनेत्री कृति सैनन ने भी यही तस्वीरा शेयर की और लिखा, "मजेदार, पागलपन से भरी यात्रा पूरी हुई. 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म हुई." 'हाउसफुल 4' में रीतेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. #Metoo से जुड़ी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राणा को अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर की जगह फिल्म में रखा गया. उन पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने वर्ष 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद अक्टूबर में फिल्म के निर्देशक साजिद खान भी यौन उत्पीड़न को लेकर कठघरे में आए थे. उनकी जगह फरहाद समजी ने कमान संभाली.
Source : IANS