'गोल्ड' का पटियाला शेड्यूल हुआ पूरा, ओलंपिक मेडल पर आधारित होगी फिल्म

अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म 'गोल्ड' का पटियाला शेड्यूल पूरा हो गया है।अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'गोल्ड' का पटियाला शेड्यूल हुआ पूरा, ओलंपिक मेडल पर आधारित होगी फिल्म

अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म 'गोल्ड' का पूरा हो गया है। अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह विमान में चढ़ते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'गोल्ड' का एक और बेहतरीन शेड्यूल पटियाला में समाप्त हुआ। रवाना होने से पहले तक वास्तव में बेहद गर्मजोशी व प्यार मिला आभार।'

खेल पर आधारित फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग लंदन में भी की गई है। रीमा कागती निर्देशित और रितेश सिद्धवानी निर्मित यह फिल्म फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले बनी है।

यह फिल्म भारत के स्वतंत्र देश के रूप में 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक खेलों में पहला ओलंपिक मेडल जीतने के बारे में हैं। 

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की फिल्म गोल्ड में मौनी राॅय बतौर एक्ट्रेस दिखेंगी। इसमें फिल्म अक्षय हॉकी कोच बलबीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। 

फिल्म में अमित साध भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।

और पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर सिंह, दीपिका और शाहिद का दिखा दमदार अंदाज़

Source : IANS

akshay-kumar Gold Mauni Roy Patiala
      
Advertisment