Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान!
किसी का भाई किसी की जान....नाम सुनकर हम इमैजिन ही नहीं कर सकते इस फिल्म में जिस भाई और जान की बात हो रही है वह सलमान नहीं कोई और है...ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान को ही बॉलीवुड में भाईजान का टाइटल मिला हुआ है.
किसी का भाई किसी की जान....नाम सुनकर हम इमैजिन ही नहीं कर सकते इस फिल्म में जिस भाई और जान की बात हो रही है वह सलमान नहीं कोई और है...ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान को ही बॉलीवुड में भाईजान का टाइटल मिला हुआ है.
सलमान खान और पूजा हेगड़े( Photo Credit : सोशल मीडिया)
किसी का भाई किसी की जान....नाम सुनकर हम इमैजिन ही नहीं कर सकते इस फिल्म में जिस भाई और जान की बात हो रही है वह सलमान नहीं कोई और है...ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान को ही बॉलीवुड में भाईजान का टाइटल मिला हुआ है. उनके फैन्स उन्हें प्यार से भाईजान कहकर ही पुकारते हैं. जरा सोचिए कि इस फिल्म में सलमान की जगह कोई और होता तो क्या होता? क्या आप समलान की जगह किसी और के साथ भाईजान शब्द कनेक्ट कर पाते? जवाब होगा नहीं...बिल्कुल वाजिब जवाब है लेकिन इस फिल्म में सलमान से पहले खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को लिया गया था. जी हां अगर ये फिल्म साल 2020 में आती तो इसमें अक्षय कुमार होते.
Advertisment
पहली पसंद थे अक्षय?
फिल्म का डायरेक्टर ने कोविड की दूसरी लहर यानी कि 2020 के आखिर और 2021 की शुरुआत में आइडिया आया कि क्यों ना तमिल फिल्म 'वीरम' का रीमेक बनाया जाए. जब आइडिया आया तब तो सलमान को इस फिल्म और प्रोजेक्ट की भनक तक नहीं थी. फरहाद भी यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ बनाना चाहते थे. स्क्रिप्ट पर काम शुरू हुआ तो कई बदलाव किए गए. एक के बाद एक स्क्रिप्ट में इतने चेंज हुए कि फिल्म वह रही ही नहीं जो कि असल में थी. इस पर काम करते-करते फरहाद ने अक्षय के साथ बच्चन पांडे बना डाली और KKBKKJ सलमान के पास आ गई.
सबसे पहले इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' रखा गया था. इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट का नाम भी जोड़ा जा रहा था. पहली अनाउंसमेंट 2020 में हुई थी. हालांकि कोविड के बाद काम आगे नहीं बढ़ पाया और करीब तीन साल बाद अब यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. फरहाद ने इस फिल्म के लिए जो टाइटल चुना था वो सुनकर तो शायद आपको हंसी ही आ जाए. फरहाद ने इसका नाम 'लैंड ऑफ लुंगी' रखा था.