/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/20/99-akshay.jpg)
स्वर्ण मंदिर में अक्षय कुमार (इंस्टाग्राम फोटो)
मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी, फिल्मों की शूटिंग और प्रचार की आपाधापी से दूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उनका कहना है कि यहां पहुंचकर उन्हें स्वप्न जैसा महसूस हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि वहां पर अक्षय को कोई भी पहचान नहीं पाया।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'स्वर्ण मंदिर आने और गुरुबानी सुनने का मौका मिला। दिमाग में एक ही शब्द आ रहा है: 'स्वप्निल'।'
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 18, 2017 at 3:39pm PDT
ये भी पढ़ें: वरुण धवन के साथ सौरव गांगुली ने किया जमकर डांस, देखें VIDEO
पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रात के समय आसमान के नीचे 'सरोवर' के पास बैठे हैं। खूबसूरत स्वर्ण मंदिर की ओर देख रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार को गोल्डन टेंपल में कोई इसलिए नहीं पहचान सका, क्योंकि उन्होंने आम आदमी की तरह दर्शन किए। उन्होंने किसी भी तरह का स्पेशल अरेंजमेंट नहीं कराया। वह रात को करीब 2.30 बजे के आसपास चुपचाप मंदिर पहुंचे थे।
'रुस्तम' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की सफलता हासिल कर चुके अभिनेता जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के साथ छोटे पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में 'पैडमैन' और 'गोल्ड' हैं।
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के चलते मुंबई में पानी-पानी, सभी फ्लाइट्स हुईं रद्द
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us