Sarfira: अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा का फर्स्ट लुक रिवील, देखें वीडियो

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपने नये प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर डाली है. साथ ही अपकमिंग फिल्म 'सिरफिरा' का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है.

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपने नये प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर डाली है. साथ ही अपकमिंग फिल्म 'सिरफिरा' का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sarfira first look

Sarfira first look( Photo Credit : Social Media)

Sarfira First Look: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. इसका नाम 'सरफिरा' (Sirfira) है जिसमें एक्टर मस्तमौला बने नजर आ रहे हैं. आज मंगलवार 13 फरवरी को इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने फिल्म की पहली झलक दी है. इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "इतने बड़े सपने देखो फिर वे तुम्हें पागल कहते हैं! #सरफिरा केवल 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। #मारउड़ी." 

Advertisment

मस्तमौला किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार

वीडियो में अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए अपनी बांहें खोलकर पीछे की ओर झुकते हुए बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. वह एक विमान के बगल में खड़े अपने चेहरे पर गंभीर भाव के साथ भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म सूर्या की सोरारई पोटरू की रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. टीजर में ही एक दमदार कहानी की झलक देखने को मिलती है. 

खिलाड़ी कुमार के अपोजिट होंगी राधिका मदान 

सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखी गई है, जबकि डायलॉग पूजा तोलानी के हैं. सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट) के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार का संगीत है. 

क्या है सरफिरा की कहानी ?
फिल्म की कहानी की बात करें तो सरफिरा स्टार्टअप और एविएशन की दुनिया में स्थापित है. सरफिरा आम आदमी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कहानी बताती है. भले ही दुनिया आपको पागल कहे, सरफिरा सामाजिकता को चुनौती देने वाले एक दलित व्यक्ति के धैर्य, दृढ़ संकल्प और सपनों की एक प्यारी सी भारतीय कहानी है. यह समाज में मौजूद जाति, वर्ग और सत्ता की उलझी हुई व्यवस्था का आर्थिक ताना-बाना है."

इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां में भी नजर आएंगे. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म ईद 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Sarfira film बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News Sarfira सरफिरा फिल्म Sarfira first look बॉलीवुड समाचार akshay-kumar अक्षय कुमार Bollywood News
Advertisment