अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना बेटे आरव के साथ (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में आजकल एक्टर-एक्ट्रेसेस की कम और उनके बच्चों की चर्चा ज्यादा रहती है। अपने माता-पिता से ज्यादा अटेंशन ये स्टार किड्स पा रहे है।और हो भी क्यों न शायद इनमे से कई आने वाले समय के सुपरस्टार्स हो।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बेशक एक सुपरस्टार हैं लेकिन वो अपने दोनों बच्चों आरव और नितारा के लिए किसी रीयल हीरो से कम नहीं है। अक्षय अपने काम के साथ-साथ फैमिली को भी पूरा वक्त देते है। अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर वो अपनी चार साल की बेटी बेटी नितारा के हर आदेश को मान रहे थे।
हाल ही में अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरव की एक फोटो शेयर की है और उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। फोटो में आरव का चेहरा ढका हुआ है और सिर्फ उनकी खूबसूरत आंखे दिखाई दे रही है।
From teaching you how to climb a tree,to learning from you how to make a video call...Happy birthday to my favoritest human being 😘🤗 pic.twitter.com/z6Kx6A9MhI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 15, 2017
दरअसल अक्षय ने ये फोटो आरव के बर्थडे के मौके पर शेयर किया है। अक्षय ने लिखा है, ' तुम्हें पेड़ पर चढ़ना सिखाने की ट्रेनिंद देने से लेकर, तुमसे वीडियो कॉल करना सीखने तक, हैप्पी बर्थडे- मेरे पसंदीदा शख्स।
अक्षय और आरव एक दूसरे के बहुत करीब है, दोनों बाप-बेटे काम और दोस्त ज्यादा है। अक्षय की एक्ट्रेस पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना ने भी आरव के 15वें जन्मदिन के मौके उनका एक वीडियो शेयर किया।
Happy birthday my darling! May you always land firmly on your feet! #15thbirthdaypic.twitter.com/tGiZUle0pe
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 15, 2017
अक्षय अपने परिवार के कितने करीब है यह बात कसीस से छुपी हुई नहीं है। पिता और बेटे के बॉन्ड को पहली बार तब देखा गया था जब अक्षय अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल यानी राष्ट्रीय पुरस्कार को लेने के लिए परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे थे।
और पढ़ें: चार्ली चैपलिन की तस्वीर पर्स में रखते हैं अक्षय कुमार, जानें क्यों
Source : News Nation Bureau