अक्षय कुमार ने कहा, ट्विंकल के कारण मेरा हर सफर रोमांचक और मजेदार

अक्षय और ट्विंकल फिलहाल परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।

अक्षय और ट्विंकल फिलहाल परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अक्षय कुमार ने कहा, ट्विंकल के कारण मेरा हर सफर रोमांचक और मजेदार

अक्षय और ट्विंकल (इंस्टाग्राम)

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को 43वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है कि ट्विंकल के कारण उनका जीवन एक मजेदार यात्रा की तरह है।

Advertisment

अक्षय और ट्विंकल फिलहाल परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मेरी पसंदीदा साथी.. मेरे हर सफर को रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर बनाती हैं। जन्मदिन की बधाई टीना।'

ये भी पढ़ें: छुट्टियां मनाने विदेश चला बॉलीवुड, देखें कौन-कहां कर रहा है एन्जॉय

 

Deep blue sea and skies to match, long conversations and fishing for a catch :)

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Dec 26, 2017 at 4:44am PST

अक्षया और ट्विंकल की शादी 2001 में हुई थी। ट्विंकल और उनके पिता दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है।

इस मौके पर ट्विंकल ने अपनी और अपने पिता की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'डैड आपको जन्मदिन की बधाई।'

 

Happy birthday Dad

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Dec 28, 2017 at 7:44pm PST

फिलहाल ट्विंकल छुट्टियों का मजा उठा रही हैं। छुट्टियों के दौरान की तस्वीरों में ट्विंकल का जोश किसी बच्चे से कम नहीं नजर आ रहा। एक तस्वीर में वह एक पेड़ की शाखा पर बैठी नजर आ रही हैं।

उन्होंने इस तस्वीर पर ट्वीट किया, 'मैं एक बार फिर बच्चों की तरह पेड़ों पर चढ़ना चाहती हूं और शाखाओं पर बैठना चाहती हूं।'

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Twinkle Khanna
      
Advertisment