अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हो चुकी है। क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की तो दर्शकों को भी अक्षय का मजाकिया अंदाज में मैसेज देना अच्छा लगा।
इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और डांस के साथ सामाजिक मुद्दे को काफी बेहतर तरीके से दिखाया गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक शब्द में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, 'बहुत उम्दा।'
तरण आदर्श ने आगे लिखा, 'बेहतरीन एंटरटेनमेंट के साथ बहुत अच्छा सोशल मैसेज... अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की पारवफुल परफॉर्मेंस..।'
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की Netflix से हुई करोड़ों की डील, हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेंड पंडितों की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 13 से 14 करोड़ की ओपनिंग दे सकती है। यह फिल्म 18 करोड़ की लागत से बनी है और पूरे इंडिया में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड में फिल्म 40 करोड़ रुपये कमा सकती है।
अक्षय की पिछली 4 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि टॉयलेट: एक प्रेम कथा भी 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
ये भी पढ़ें: TV एक्टर अमित टंडन की वाइफ दुबई की जेल में है बंद, लगे गंभीर आरोप
Source : News Nation Bureau