अक्षय कुमार
एक्शन फिल्मों से अपना सिनेमाई सफर शुरू करने वाले अक्षय कुमार कुछ सालों से सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय से दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब हुए है।
स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अपने फैंस को जल्द एक तोहफा देंगे। इस फिल्म की सफलता के बाद अक्षय कुमार जल्द टॉयलेट एक प्रेम कथा का पार्ट 2 लेकर आएंगे।
अक्षय के ट्वीट किया गले ब्लॉकबस्टर मिशन #ToiletekPremKatha 2 के लिए तैयार होने का समय! इस बार बदलेगा पूरा देश। जल्द आ रहा है।"
अभिनेता ने एक शॉर्ट वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'टॉयलेट तो बन गया, पर कथा अभी भी बाकी है। मैं आ रहा हूं लेके 'टॉयलेट' का पार्ट 2 बहुत जल्द।'
Time to get ready for the next Blockbuster - Mission #Toilet2! Iss baar badlega poora desh!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 30, 2018
Coming soon. pic.twitter.com/eutHICLlKp
बता दें कि अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' देश में शौचालय की कमी और उसके चलते महिलाओं को खुले में शौच करने, उससे होती समस्याओं का शिकार बनने जैसे विषय पर है। इस फिल्म में अक्षय और भूमि पेडनेकर हैं।