/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/23424-24.jpg)
Akshay-Tiger ( Photo Credit : Social Media)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के एक्शन हीरो में गिने जाते हैं. हाल ही में दोनों अपनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग पूरा करके इंडिया वापस लौटे हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में, हम टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक साथ देख सकते हैं. टाइगर ब्लू डेनिम और लाइनिंग शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं अक्षय ने ब्लैक ट्रैक पैंट के साथ ब्लैक हुडी वियर की. अपने लुक पूरा करने के लिए उन्होंने नियॉन ग्रीन शूज और ब्लैक कैप लगाई.
वायरल वीडियो -
यह भी पढ़ें : Vijay Deverakonda's Birthday : नहीं था कोई गॉडफादर फिर भी हैं एक सुपरस्टार, पैसे के लिए चुनी एक्टिंग
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ -
वायरल वीडियो में देखा गया दोनों स्टार स्माइल करते हुए बात कर रहे थे. इसके बाद अपनी-अपनी कार में बैठने से पहले टाइगर और अक्षय ने एक-दूसरे को गले लगाया, जो फैंस के दिल को पिघला गया. स्टार्स के इस वीडियो को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. लोग उनकी दोस्ती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. इससे पहले भी दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
'बड़े मियां और छोटे मियां' -
जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से एक क्लिक साझा की थी और घोषणा की थी कि 'बड़े मियां और छोटे मियां' ईद 2024 में सिनेमाघरों में आएगी. 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें : Salman Khan Death Threat : पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस, लंबे समय से मिल रही है जान से मारने की धमकियां