/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/game-of-thrones-64.jpg)
एक तरफ जहां 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (जीओटी) के अंतिम एपिसोड को देखने के लिए कार्यक्रम के प्रशंसक अपनी टीवी स्क्रीन से चिपके रहे, वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के सेट से एक तस्वीर पोस्ट कर अपने ही लोहे के सिंहासन के साथ प्रशंसकों को छेड़ा.
अक्षय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपनी सह-कलाकार कृति सनोन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ खोपड़ियों से बने थ्रोन (सिंहासन) पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स.. कौन जीता है, कौन मरता है.. केवल स्क्रिप्ट ही तय करती है."
#HouseFull4 song shoot starts today... Filming of a new song - featuring the principal cast and Nawazuddin Siddiqui - has commenced today... #Diwali 2019 release. pic.twitter.com/GJKT0DuDUc
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
आठ सीजन और 73 एपिसोड के बाद 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का अंतिम एपिसोड 'द आयरन थ्रोन' रविवार रात रिलीज हो गया. 'हाउसफुल 4' में अक्षय के सह-कलाकार रितेश ने पोस्ट पर कमेंट किया, "विंटर को छोड़ो.. दिवाली आ रही है."
HouseFull of Thrones ☠
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 20, 2019
Who Lives, Who Dies...Only the Script Decides 😱#Housefull4@Riteishd@kritisanon@hegdepooja@thedeol@kriti_official@NGEMovies@foxstarhindipic.twitter.com/l9QL6V9cex
खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि 'हाउसफुल 4' के इस गाने को शेयर किया है. अक्षय ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स.... कौन जिंदा रहेगा और कौन मारा जाएगा इस बात का खुलासा केवल फिल्म की स्क्रिप्ट ही कर सकती है.'
उनका यह बयान 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लोकप्रिय डायलॉग 'विंटर इज कमिंग' से लिया गया था. लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)