Game Of Thrones से है हाउसफुल 4 का खास कनेक्शन, अक्षय कुमार ने शेयर किया ये नया पोस्टर

खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि 'हाउसफुल 4' के इस गाने को शेयर किया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Game Of Thrones से है हाउसफुल 4 का खास कनेक्शन, अक्षय कुमार ने शेयर किया ये नया पोस्टर

एक तरफ जहां 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (जीओटी) के अंतिम एपिसोड को देखने के लिए कार्यक्रम के प्रशंसक अपनी टीवी स्क्रीन से चिपके रहे, वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के सेट से एक तस्वीर पोस्ट कर अपने ही लोहे के सिंहासन के साथ प्रशंसकों को छेड़ा.

Advertisment

अक्षय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपनी सह-कलाकार कृति सनोन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ खोपड़ियों से बने थ्रोन (सिंहासन) पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स.. कौन जीता है, कौन मरता है.. केवल स्क्रिप्ट ही तय करती है."

आठ सीजन और 73 एपिसोड के बाद 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का अंतिम एपिसोड 'द आयरन थ्रोन' रविवार रात रिलीज हो गया. 'हाउसफुल 4' में अक्षय के सह-कलाकार रितेश ने पोस्ट पर कमेंट किया, "विंटर को छोड़ो.. दिवाली आ रही है."

खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि 'हाउसफुल 4' के इस गाने को शेयर किया है. अक्षय ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स.... कौन जिंदा रहेगा और कौन मारा जाएगा इस बात का खुलासा केवल फिल्म की स्क्रिप्ट ही कर सकती है.' 

उनका यह बयान 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लोकप्रिय डायलॉग 'विंटर इज कमिंग' से लिया गया था. लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

akshay-kumar House Full 4 game of thrones
      
Advertisment