/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/03/akshay-70.jpg)
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में अपने फिटनेस के लिए पॉपुलर अक्षय कुमार अपनी सेहत के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए कारनामे करते रहते हैं. इन दिनों वह जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना एक बेहद ही खूबसूरत और उत्साह से भर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जैसरमेर में सन राइज का समय और अक्षय साइकिल करते हुए देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही वह बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जो आप अनुभव भी नहीं कर सकते. मैं जैसलमेर की धूल भरी कच्ची सकड़ों पर हाथ छोड़ कर साइकिल चला रहा हूं. ज़िंदगी भी कुछ ऐसी ही है, जहां आपको बेलैंस बनाना है और सबकुछ संतुलन में रखना है. कृप्या इसे घर पर ट्राई न करें.'
Feeling free like you couldn't believe!! Working my #Core as I cycle No-handed on the deserted roads of Jaisalmer. Life is about Balance & Stability, as Functional as this may be, PLEASE don't try this on the Roads🙏🏼#FitIndia#RiseWithTheSun#Ompic.twitter.com/ccY3hlBk3j
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2018
और पढ़ें: Video: अक्षय कुमार ने शेयर की '2.0' के पीछे की कहानी, यहां देखें
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि वो इसे सड़क पर ना दोहराएं. बता दें कि अक्षय कुमार ने नियमित दिनचर्या और खान-पान में वर्कआउट को भी शामिल किया हुआ है. अक्षय अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह के वीडियो शेयर करते हैं. जिसके माध्यम से वह लोगों को फिट और एक्टिव रहने के लिए प्ररित करते हैं. वह लोगों को तनाव और दौड़ भाग भरी ज़िंदगी से आजाद रहने के लिए लोगों को योग, एक्सरसाइज और खुश रहने की सलाह देते हैं.
Source : News Nation Bureau