अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ
अक्षय कुमार की इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिसमें से एक है 'पैडमैन'। खिलाड़ी कुमार ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों ने एक दूसरे का हाथ प​कड़ा हुआ है। यह तस्वीर बैक से ली गई है।
बता दें नए साल पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सभी फिल्मों का पोस्टर शेयर किया था। इसमें अक्षय कुमारके ऑपोजिट सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीडिंग ऐक्ट्रेसेज हैं।
Embarking on a new journey, this time with the Mrs. First day of @mrsfunnybones' #Padman directed by R. Balki,need ur love & luck as always pic.twitter.com/bdd3ZwF9bT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 14, 2017
'पैडमैन' फिल्म के निर्देशक आर बाल्की हैं। यह फिल्म अरणांचलम मुरगननाथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद किए थे।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' का ट्रेलर रिलीज, चंकी पांडेय दिखेंगे अलग लुक में
Source : News Nation Bureau