बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेडे फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के दूसरे ट्रेलर को अब यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद तो हर कोई यही कह रहा है कि जब ट्रेलर इतना जबर्दस्त है, तो फिल्म कितनी धाकड़ होगी।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार वकील की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें हुमा कुरैशी उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा।
दूसरा ट्रेलर बेहद शानदार है और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों के विश्वास को दिखाने की कोशिश करता है। इसके साथ ही यह ट्रेलर देश में जजों की संख्या और पेंडिंग केस के बारे में भी लोगों को सोचने पर मजबूर करता है।
ये भी पढ़ें, 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना 'बावरा मन' रिलीज़, देखें अक्षय-हुमा की शानदार केमेस्ट्री
फिल्म के डायलॉग्स सुनने के बाद तो आप अक्षय के फैन्स काफी खुश हो जाएंगे। अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी 2' के दूसरे ट्रेलर को ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी है। अक्षय के इस ट्वीट को फैंस लगातार लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं।
सुभाष कपूर ने 'जॉली एलएलबी 2' को डायरेक्ट किया है। यह 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है।
Source : News Nation Bureau