/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/26/missionmangal730x455-62.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. विद्या बालन, तापसी पन्नू जैसे कई स्टार इस फिल्म में नजर आए. मल्टीस्टारर ने अब तक कुल 164.61 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने अपने पहले वीक में 128.16 करोड़ तो दूसरे वीकेंड पर 36.45 करोड़ कमाए.
अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाई के मामले में नया बेंचमार्क बनाते हुए सिर्फ तीन दिनों में ही 50 करोड़ कमा लिए. 5 दिनों में 100 करोड़ और 11 दिनों में ही 150 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है.
#MissionMangal biz at a glance...
Week 1: ₹ 128.16 cr <8 days>
Weekend 2: ₹ 36.45 cr
Total: ₹ 164.61 cr
India biz.
SUPER-HIT.#MissionMangal benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 11
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
फिल्म 2.0 के बाद मिशन मंगल, अक्षय कुमार की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने इतने कम समय में 150 करोड़ अपने खाते में जमा किए. तीसरे नंबर पर केसरी रही.
Akshay Kumar versus Akshay Kumar... Fastest to reach ₹ 150 cr...
2018: #2Point0 <#Hindi>: Day 10 / Thu release
2019: #MissionMangal: Day 11 / Thu release <#IndependenceDay>
2019: #Kesari: Day 25 / Thu release <#Holi>
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों का भी दिल जीता है. अक्षय कुमार की इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' (Batla House) से हुई.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो में प्रभास ने बताया अपना पूरा नाम, जानकर चौंक गए दर्शक
'मिशन मंगल' अंतरिक्ष में मंगल ग्रह की जांच के लिए इसरो द्वारा नवंबर 2013 में 'मार्स ऑर्बिटल मिशन' (मॉम) या मंगलयान परियोजना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो