/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/12/kesari-730x455-32.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म केसरी का नया पोस्टर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया गया है. सारागढ़ी में अफगानों के साथ सिख रेजिमेंट की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हुई थी.
केसरी के इस नए पोस्टर को अक्षय कुमार ने शेयर करते हुए लिखा- आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी.. इस पोस्टर के साथ ही अक्षय ने आज 2 बजे तैयार रहने के लिए बताया है. आज फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो सकता है.
Aaj meri pagdi bhi Kesari, jo bahega mera woh lahoo bhi Kesari, aur mera jawaab bhi Kesari.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 12, 2019
Get ready for #GlimpsesOfKesari from 2pm onwards. #Kesari@ParineetiChopra@SinghAnurag79@karanjohar@apoorvamehta18@SunirKheterpal@DharmaMovies#CapeOfGoodFilms@iAmAzure@ZeeStudios_pic.twitter.com/vEtUcJaYvE
अक्षय की केसरी आने वाले 21 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा भी नजर आएंगी. यह पहली बार है जब परिणीति, अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. 'केसरी' के निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म में अक्षय सैन्य कमांडर हवलदार ईशर सिंह के किरदार में हैं जिन्होंने हजारों अफगानी आक्रमणकर्ताओं के खिलाफ युद्ध लड़े थे.