अक्षय कुमार (ट्विटर)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पैडमैन का एक और पोस्टर रिलीज हो गया है। रिलीज किये गए पोस्टर में अक्षय कुमार हाथों में रूई लिए मुस्कुरा रहे है।
इस फिल्म में पंचलाइन दी गई है- सुपरहीरो है ये पगला। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर ट्वीट कर साझा किया।
कैप्शन में लिखा है 'पैडमैन कहता है: सिर्फ सनकी मशहूर होते हैं!'
पैडमैन कहता है : सिर्फ सनकी मशहूर होते हैं!@PadManTheFilm@sonamakapoor@radhika_apte@mrsfunnybones@SonyPicsIndia@kriarj#RBalki#PadManTalks#26Jan2018pic.twitter.com/egg0kcYeYC
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2017
और पढ़ें: नहीं रहे शशि कपूर, ' मेरे पास मां है' के अलावा जानिए उनके 7 बेहतरीन डायलॉग जिसने बदल दी किस्मत
इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में अक्षय सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए रूई के ढेर पर खड़े नजर आ रहे हैं। उस पोस्टर की भी पंचलाइन थी, 'सुपरहीरो है ये पगला।'
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित है। अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।
'पैडमैन' का डायरेक्शन आर. बाल्की कर रहे हैं। यह फिल्म ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ इस तरह जुड़ेंगे।
'पैडमैन' में राधिका आप्टे और सोनम कपूर, अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'पैडमैन' अगले साल 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: मैं ऑस्कर के सपने नहीं देख रहा हूं : राजकुमार
Source : News Nation Bureau