Video: रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार की बहन ने बताया भाई से मिले अनमोल गिफ्ट के बारे में

अक्षय कुमार ऐसे भाई है जो बहनों की रक्षा करने में नहीं बल्कि उन्हें सशक्त बनाने में यकीन रखतें है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
Video: रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार की बहन ने बताया भाई से मिले अनमोल गिफ्ट के बारे में

अक्षय कुमार और बहन अलका (फाइल फोटो)

रक्षाबंधन का मौका है, इस मौके पर भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वचन देता है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ऐसे भाई है जो बहनों की रक्षा करने में नहीं बल्कि उन्हें सशक्त बनाने में यकीन रखतें है। उनका मानना है की लड़कियां खुद की रक्षा खुद से करें।

Advertisment

अक्षय की बहन अल्का ने खुद ये बात सभी को बताई। वैसे तो अलका मीडिया से दूर ही रहती है और ऐसे बहुत कम ही मौके है जब वह कैमरे के सामने कुछ बोलीं हो। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर अलका ने भाई अक्षय की कुछ बातें एक वीडियो के जरिये शेयर की हैं।

अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बहन बता रही हैं कि उन्हें अपने भाई से आज तक सबसे बड़ा गिफ्ट कौन सा मिला है। अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है और अल्का उन्हें राजू कह कर पुकारती हैं। अल्का उम्र में अक्षय से छोटी हैं।

अल्का बताती हैं कि किस तरह उन्हें अपने बड़े भाई पर गुस्सा आया करता था, जब उन्हें पार्टी में जाना होता था और मम्मी-पापा कहते थे कि भाई राजू को साथ ले जाना। लेकिन राजू था कि मानता ही नहीं था। वह कहता था अपनी ध्यान खुद रखा करो।

अल्का को इस बात का एहसास तब हुआ जब उनकी बेटी को पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना था और उन्हें उसकी बहुत चिंता हो रही थी। लेकिन जब बेटी ने कहा कि मां क्या मैं वहा मैनेज कर लूंगी? तो अल्का ने उनसे कहा कि अपना ध्यान तू खुद रखना। बहन ने इस सबसे बड़े मंत्र को देने के लिए अक्षय को थैंक्स कहा।

बता दें, अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं। भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़ें: आमिर खान स्वाइन फ्लू की चपेट में, सभी कार्यक्रम किए रद्द

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar women empowerment Brother-sister Rakshabandhan
      
Advertisment