/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/75-akshay-shivling749_040317035507.jpg)
अपने खास अंदाज के लिए मशहूर अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म शिव मंदिर में बैठकर साइन की। अक्षय ने फिल्म 'मुगलः द गुलशन कुमार स्टोरी' को इंदौर के 300 साल पुराने शिव मंदिर में साइन किया। इंदौर में अक्षय अपनी फिल्म पैडमैन की शूटिंग कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: 30 साल बाद अक्षय कुमार ने खोला सबसे बड़ा राज़, क्यों बदलना पड़ा था अपना नाम
अक्षय और भूषण के अनुसार गुलशन कुमार शिव के भक्त थे। ऐसे में फिल्म साइन करने के लिए शिव मंदिर उन्हें सबसे बेहतर लगा। अक्षय ने सुबह सुबह शिव मंदिर में पूजा कर इस फिल्म को साइन किया।
.@akshaykumar signs #Mogul in Lord Shiva temple with producer Bhushan Kumar accompanied by writer-director @subkapoor & coproducer @vikramixpic.twitter.com/gUGHx2FSHV
— TSeries (@TSeries) April 3, 2017
अक्षय ने इस फिल्म के लिए भूषण कुमार के सामने टी-सीरीज के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ये फिल्म संगीत की दुनिया के मुगल गुलशन कुमार की बायोपिक है। इस फिल्म के लिए अक्षय़ और भूषण दोनों ही बहुत इमोशनल है। अक्षय ने एक बार में ही इस फिल्म के लिए हां कह दी।
इसे भी पढ़ें: तापसी पन्नु, अक्षय कुमार की फिल्म 'नाम शबाना' ने दूसरे दिन कमाए 11.49 करोड़ रुपए
भूषण कुमार ने कहा कि, शिव मंदिर के अंदर अपने पिता के जीवन के ऊपर बनाई जा रही फ़िल्म को साइन करना बिल्कुल सपने जैसा था और उस समय मैं कैसा महसूस कर रहा था, ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से टकराएगी शाहरुख खान की फिल्म
फिल्म का निर्माण सुभाष कपूर करेंगे और निर्माण गुलशन कुमार की पत्नी सुदेश कुमारी करेंगी।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us