अपने साले की फिल्म 'ब्लैंक' में होगा अक्षय कुमार का स्पेशल सॉन्ग

अक्षय और करण पर फिल्माए गए इस गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है.

अक्षय और करण पर फिल्माए गए इस गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अपने साले की फिल्म 'ब्लैंक' में होगा अक्षय कुमार का स्पेशल सॉन्ग

अक्षय कुमार-करण कपाड़िया (ट्विटर)

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने साले करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' के लिए एक विशेष गाना शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को गुड लक कहने का यह उनका तरीका है. अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन करण 'ब्लैंक' के साथ बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है. अक्षय ने यहां एक स्टूडियो में सोमवार को गाने की शूटिंग की.

Advertisment

एक बयान में कहा गया कि यह गाना अक्षय और करण पर फिल्माया गया. गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है. इस गाने को रंजू वर्गीज ने कोरियोग्राफ किया है.

अक्षय ने कहा, "लड़के के अंदर वास्तव में अभिनय कौशल है और मैंने पहले की एक लघु फिल्म में लड़के में जोश देखा है. उस फिल्म के लिए खुद उसने काफी मेहनत की थी, जिसे कान्स द्वारा मान्यता भी दी गई."

उन्होंने कहा, "और, 'ब्लैंक' के साथ इस लड़के ने अभिनय और प्रस्तुति के लिहाज से काफी अच्छा काम किया है. करण ने अपने डेब्यू के लिए एक अपरंपरागत मार्ग चुना और मुझे उस पर गर्व है. उसके लिए इस गाने को करना उसे ऑल द बेस्ट कहने का मेरा तरीका है."

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Dimple Kapadia Star special song Blank nephew Karan Kapadia
      
Advertisment