23 साल की उम्र में ऐसा था अक्षय कुमार का पहला फोटोशूट, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

अधिकतर फैंस ने पहले वाले अक्षय कुमार के लिए ज्यादा प्यार जताया. फैंस ने लिखा वो पुराने अक्षय कुमार को मिस करते हैं जो एक्शन और स्टंट के लिए फेमस थे. 

अधिकतर फैंस ने पहले वाले अक्षय कुमार के लिए ज्यादा प्यार जताया. फैंस ने लिखा वो पुराने अक्षय कुमार को मिस करते हैं जो एक्शन और स्टंट के लिए फेमस थे. 

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
akshay kumar throwback

akshay kumar throwback( Photo Credit : Social Media)

Akshay Kumar Throwback: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के हाईएस्ट पेड सुपरस्टार्स में से एक हैं. एक्टर हर जॉनर की फिल्में करना पसंद करते हैं. कॉमेडी, एक्शन, सामाजिक मुद्दों से लेकर देशभक्ती फिल्मों के लिए अक्षय कुमार अपने फैंस के फेवरेट हैं. बॉलीवुड में अक्षय कुमार लगभग तीन दशकों से हैं. अपने लंबे शानदार करियर में अक्षय कुमार के लुक्स में भी काफी बदलाव आया है. आज 19 अक्टूबर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल पर करियर शुरू करने से पहले की अपना लुक शेयर किया है. ये एक्टर का फर्स्ट फोटोशूट है जिसे देख आप दंग रह जाएंगे.

Advertisment

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. खिलाड़ी कुमार ने 23 साल की उम्र में पहली बार कैमरे का सामना किया था. एक्टर ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आपका पहला अनुभव हमेशा खास होता है.. और यह तस्वीर भी ऐसी ही है, जब मैं 23 साल का था... मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था और इससे पहले कि मुझे एहसास होता, यह जल्द ही मेरा पहला प्यार बन गया, आपके प्यार के लिए धन्यवाद. #throwbackthurday

अक्षय ने जैसे ही अपनी पुरानी फोटोशेयर की फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा दी. एक फैन ने लिखा, "लव यू सर.. हेटर्स आएंगे जाएंगे, बस आप ठीक रहेंगे...", फैंस ने लिखा "अच्छी लग रही है सर आपकी पहली तस्वीर." अधिकतर फैंस ने पहले वाले अक्षय कुमार के लिए ज्यादा प्यार जताया. फैंस ने लिखा वो पुराने अक्षय कुमार को मिस करते हैं जो एक्शन और स्टंट के लिए फेमस थे. 

खिलाड़ी कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में परिणीति चोपड़ा के साथ मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में देखा गया था. 6 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित थी. अक्षय कुमार कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

अक्षय कुमार करियर अक्षय कुमार फोटोशूट akshay kumar first photoshoot akshay kumar debut akshay kumar career akshay kumar throwback photos akshay-kumar अक्षय कुमार थ्रोबैक अक्षय कुमार akshay kumar throwback
Advertisment