जॉली अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' का ट्रेलर तीन दिन में आने वाला है लेकिन उससे पहले फिल्म का शानदार पोस्टर रिलीज किया गया है। रिलीज किये गए पोस्टर में सुलभ शौचालय की हटकर और अलग-अलग मजेदार तस्वीरें है। शौचालयों की अलग-अलग तस्वीरों में कही हिंदी तो कही अंग्रेजी में लिखा हुआ है।
डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है। जिसमें कॉमेडी के साथ सफाई पर ध्यान नहीं देने वालों पर व्यंग भी कसती है।
और पढ़ें: हिमेश रेशमिया ने पत्नी कोमल से तोड़ा 22 साल का रिश्ता
अक्षय अपनी फिल्म का प्रमोशन लंबे समय से कर रहे हैं। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'स्वच्छ भारत कैंपेन' से भी प्रेरित है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार '2.0' फिल्म में रजनीकांत के साथ भी नजर आएंगे और अगली फिल्म पैडमैन आने वाली है।
और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा बोलीं- दुनिया में कई दरारें हैं, जिन्हें भरा जाना जरूरी है
Source : News Nation Bureau