/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/01/37-akshya.jpg)
अक्षय कुमार का फाइल फोटो
अक्षय कुमार ने 2016 में एक से बढ़कर एक 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3' और 'रुस्तम' जैसी फिल्में दी हैं। वहीं अक्की 2017 में भी फुल मूड में दिख रहे हैं। जी हां, इस बार अपना जादू चलाने को तैयार दिख रहे अक्षय ने सोशल मीडिया पर इस साल अपनी आने वाली फिल्मों की लिस्ट शेयर की है।
अक्षय की सभी फिल्मों के बारें में तो आपको पता ही होगा, जो इस साल आने वाली हैं। लेकिन अक्षय ने अपनी एक और फिल्म 'पैडमैन' का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म की थीम सेनिटरी नेपकीन पर होगी। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
#PadMan #2017 pic.twitter.com/XUOEcMKVGI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
आपको बता दें कि इस साल फरवरी में अक्की की सबसे पहले 10 फरवरी को 'जॉली एलएलबी 2' रिलीज होगी। यह फिल्म सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी है।
#JollyLLB2 #2017 pic.twitter.com/zFDKWtfMLw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
वहीं 2 जून को भूमि पेडनेकर के साथ अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म आएगी। यह फिल्म 'स्वच्छ भारत अभियान' पर आधारित है।
#ToiletEkPremKatha #2017 pic.twitter.com/x0NreTAd3A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
इसके साथ ही दिवाली पर अक्षय-रजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' रिलीज होगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
2.0 #2017 pic.twitter.com/Yn2KIxII4I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
'पैडमैन' की कहानी ट्विंकल खन्ना की किताब से निकाली गई है। ट्विंकल खन्ना की 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' किताब एक ऐसे आदमी की जिंदगी पर आधारित थी, जिसने एक बहुत सस्ते दाम की सेनिटरी पैड मशीन बनाई थी।
ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर बताया है कि फिल्म उनकी किताब पर आधारित है और फिल्म की कहानी लिखी है आर बाल्की ने साथ ही वो फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे।
Mrs Funnybones Movies - first production -written and directed by the brilliant Balki -Pad up and get ready ! https://t.co/rIsTicWbXY
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 1, 2017
इसके साथ ही नीरज पांडेय के खास माने जाने वाले अक्षय इस साल तापसी पन्नू की 'नाम शबाना' और पांडेय की 'क्रेक' फिल्म में भी केमियो करते दिखाई देंगे।