New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/25/housefull4-40.jpg)
अक्षय कुमार (फोटो- @akshaykumar Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अक्षय कुमार (फोटो- @akshaykumar Instagram)
पिछले काफी समय से फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) चर्चा में बनी हुई है. आज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. फरहाद समीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'Miliye 1419 ke Rajkumar Bala aur 2019 ke London return Harry se! Witness how they embark upon this journey of ultimate chaos, confusion and madness in the #Housefull4 Trailer. Out on 27th September.'
यह भी पढ़ें- थम नहीं रहा है Dream Girl की कमाई का तूफान, 12वें दिन हुआ इतना कलेक्शन
फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) से टकराएगी. दोनों ही फिल्में इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Saand Ki Aankh के ट्रेलर की कास्ट से नीना गुप्ता थीं खफा, अब बोलीं- अपना टाइम आएगा
27 सितंबर को रिलीज हो रहे हाउसफुल 4 के ट्रेलर के दौरान फिल्म के सभी सितारे अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे भी मौजूद होंगे. हाउसफुल के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर फरहाद समजी भी मौजूद होंगे. फिल्म इस साल 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो