Advertisment

अक्षय कुमार ने असिन-राहुल की बेटी की पहली झलक दिखाई

असिन और अक्षय एक साथ 'खिलाड़ी 786' फिल्म में नजर आ चुके हैं। यही नहीं, अक्षय ने ही असिन को राहुल से मिलाया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अक्षय कुमार ने असिन-राहुल की बेटी की पहली झलक दिखाई

असिन और राहुल के साथ अक्षय (फाइल फोटो)

Advertisment

एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल मां बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात बेटी को जन्म दिया है। उनके दोस्त अक्षय कुमार ने जैसे ही यह खबर सुनी, वह सबसे पहले उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने असिन की बेटी की पहली झलक भी दिखाई।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। उनके हाथों में असिन की नन्ही परी है। हालांकि बच्ची का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'एकलौती खुशी.. जो बिल्कुल बेमिसाल है.. मेरी खास दोस्त असिन और राहुल को बहुत बहुत बधाई।'

ये भी पढ़ें: PICS: असिन, ईशा के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर आए नन्हे मेहमान

असिन और अक्षय एक साथ 'खिलाड़ी 786' फिल्म में नजर आ चुके हैं। यही नहीं, अक्षय ने ही असिन को राहुल से मिलाया था।

असिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके घर एक नन्ही परी आई है। वह उनके जन्मदिन का सबसे प्यारा तोहफा है। बता दें कि 26 अक्टूबर को असिन अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगी।

ये भी पढ़ें: फोटोशूट में किताबों के ढेर पर बैठी ट्विंकल खन्ना ट्विटर पर हुई ट्रोल

Source : News Nation Bureau

asin akshay-kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment