/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/86-akshay.jpg)
असिन और राहुल के साथ अक्षय (फाइल फोटो)
एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल मां बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात बेटी को जन्म दिया है। उनके दोस्त अक्षय कुमार ने जैसे ही यह खबर सुनी, वह सबसे पहले उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने असिन की बेटी की पहली झलक भी दिखाई।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। उनके हाथों में असिन की नन्ही परी है। हालांकि बच्ची का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'एकलौती खुशी.. जो बिल्कुल बेमिसाल है.. मेरी खास दोस्त असिन और राहुल को बहुत बहुत बधाई।'
ये भी पढ़ें: PICS: असिन, ईशा के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर आए नन्हे मेहमान
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Oct 24, 2017 at 9:39pm PDT
असिन और अक्षय एक साथ 'खिलाड़ी 786' फिल्म में नजर आ चुके हैं। यही नहीं, अक्षय ने ही असिन को राहुल से मिलाया था।
असिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके घर एक नन्ही परी आई है। वह उनके जन्मदिन का सबसे प्यारा तोहफा है। बता दें कि 26 अक्टूबर को असिन अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगी।
ये भी पढ़ें: फोटोशूट में किताबों के ढेर पर बैठी ट्विंकल खन्ना ट्विटर पर हुई ट्रोल
A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on Oct 24, 2017 at 10:15am PDT
Source : News Nation Bureau