एक साथ नजर आए Housefull 4 के सभी किरदार, रिलीज हुआ नया पोस्टर

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) से टकराएगी. दोनों ही फिल्में इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
एक साथ नजर आए Housefull 4 के सभी किरदार, रिलीज हुआ नया पोस्टर

अक्षय कुमार (फोटो- @akshaykumar Instagram)

पिछले काफी समय से मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) चर्चा में बनी हुई है. आज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. फरहाद समीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

Advertisment

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक जिंदगी काफी नहीं थी तो हम वापस आ गए! पेश है कॉमेडी, मस्ती और मनोरंजन का घर.'

यह भी पढ़ें- एक बार फिर Viral हुईं सुहाना खान की तस्वीरें, दिखा ग्लैमरस अंदाज

फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) से टकराएगी. दोनों ही फिल्में इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने शेयर की ड्रेकूला दांत वाली फोटो, दीपिका ने किया ये मजेदार कमेंट

कल (27 सितंबर) को रिलीज हो रहे हाउसफुल 4 के ट्रेलर के दौरान फिल्म के सभी सितारे अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे भी मौजूद होंगे. हाउसफुल के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर फरहाद समजी भी मौजूद होंगे. फिल्म इस साल 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi akshay-kumar Housefull 4 Poster Bobby Deol
      
Advertisment