OMG 2: हाथ में डमरू लिए शिव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का नया लुक आज आउट हो गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी पचा चल गई है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का नया लुक आज आउट हो गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी पचा चल गई है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
rjgkrfghfdh

OMG 2( Photo Credit : Social Media)

साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर 'ओह माय गॉड' (Oh My God) दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हुई थी. अब, ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी 'ओह माय गॉड 2'  (Oh My God 2) के साथ वापस आ गए हैं.'ओह माय गॉड' के पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था. लेकिन अब फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में देखा जाएगा. ये हम नहीं बल्कि फिल्म का पहला पोस्टर बता रहा है. जी हां आपने सही सुना,  'ओह माय गॉड 2' का पहला पोस्टर आज आउट हो गया है. फिल्म को पोस्टर का पोस्टर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "आ रहे हैं हम, आइयेगा आप भी. 11 अगस्त थिएटर्स में.#OMG2" पोस्टर पर हिंदी में रिलीज की तारीख लिखी हुई है, जिसके नीचे 'ओएमजी 2' लिखा हुआ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. कुछ दिनों पहले, मीडिया ने यह ने पुष्टि की थी कि यह फिल्म एक नाटकीय रिलीज होगी, और रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही शेयर की जाएगी. साथ ही अब, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्टर शेयर किया और रिलीज की तारीख की घोषणा की. 

यह भी पढ़ें - Miss World 2023: भारत में आयोजित होगा मिस वर्ल्ड 2023, 27 साल बाद मिला मौका 

इस बीच यामी गौतम ने भी यही पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "डेट हुई लॉक # OMG2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.वहां मिलते हैं." 

Pankaj Tripathi oh my god 2 release date news-nation Yami Gautam Oh my god-2 akshay-kumar news nation tv bollywood
Advertisment