Advertisment

मैं लोगों की मानसिकता बदलने के लिए फिल्में नहीं करता: अक्षय कुमार

अक्षय ने अपने फिल्मी सफर में एक्शन, रोमांटिक, देशभक्ति, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर किरदार निभाए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मैं लोगों की मानसिकता बदलने के लिए फिल्में नहीं करता: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (फोटो: फेसबुक)

Advertisment

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। अपने 25 साल से ज्यादा समय के फिल्मी सफर में अक्षय ने एक्शन, रोमांटिक, देशभक्ति, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर किरदार निभाए हैं। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने फिल्मों के जरिए बुराई पर अच्छाई की जीत की अवधारणा को भी दर्शाया है।

हालांकि, अक्षय कहना है कि उन्होंने कभी भी दर्शकों को किसी मुद्दे पर उपदेश देने या उनकी मानसिकता बदलने के बारे में नहीं सोचा है। अक्षय ने कहा, 'मैं लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए फिल्में नहीं करता। मैं वहीं फिल्में करता हूं, जिन पर मुझे यकीन है। इसलिए मैं वहीं फिल्में पेश करता हूं, जिनमें मुझे खुद यकीन है। अगर किसी को फिल्म पसंद आती है या नहीं आती है तो यह लोगों के ऊपर निर्भर करता है।'

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी' की सफलता का श्रेय अरशद वारसी को दिया

अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म 'ओह माय गॉड' इसलिए की, क्योंकि वह मूर्ति पूजा में यकीन नहीं रखते। उनका मानना है कि भगवान हम सबके अंदर होते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई और वे भी मूर्ति पूजा में यकीन नहीं रखते।

ये भी पढ़ें: 'जॉली एलएलबी-2' का नया 'जॉली' पसंद आया: अरशद वारसी

अभिनेता के मुताबिक, 'जॉली एलएलबी-2' एक गंभीर विषय पर रोशनी डालता है। गंभीर विषय यह है कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज नहीं होता, जबकि हमेशा यही सुना गया है कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज है।

सुभाष कपूर निर्देशित 'जॉली एलएलबी-2' में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी हैं।

ये भी पढ़ें: नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी सहाय की शाही शादी देखने के बाद हर कोई यही कहेगा OMG!

Source : IANS

akshay-kumar News in Hindi Jolly LLB 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment