अक्षय कुमार ने अपनी ही हीरोइन के रंग का उड़ाया था मजाक, सौगंध एक्ट्रेस ने खोले कई राज

शांतिप्रिया ने बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने उनके रंग का मजाक उड़ाया था. उन्होंने आज तक अपनी इस हरकत के लिए माफी भी नहीं मांगी है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Akshay Kumar Saugandh Actress

इक्के पे इक्का की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने उनके रंग का मजाक उड़ा( Photo Credit : Social Media)

Shanti Priya On Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने साल 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' (Saugandh) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस शांति प्रिया (Shanti Priya) भी नजर आई थीं. शांतिप्रिया साउथ की बड़ी एक्ट्रेस भानुप्रिया की छोटी बहन हैं. दोनों ही बहनों ने हिंदी और तमिल सिनेमा में शानदार काम करके पहचान बनाई है. हालांकि, डार्क स्किन कलर को लेकर दोनों ही एक्ट्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने रंगभेद को लेकर अक्षय कुमार के आपत्तिजनक कमेंट को भी याद किया है. 

Advertisment

शांति प्रिया और अक्षय कुमार सौगंध के अलावा फिल्म 'इक्के पे इक्का' में साथ में नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान शांतिप्रिया ने पुराने दिनों को याद किया है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने बताया कि बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह रंगभेद है. डार्क स्किन हीरोइनों का मजाक उड़ाया जाता है. ऐसे ही इक्के पे इक्का की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने उनके रंग का मजाक उड़ाया था. उन्होंने आज तक अपनी इस हरकत के लिए माफी भी नहीं मांगी है. 

publive-image

एक्ट्रेस ने बताया कि, “अक्षय कुमार को शायद ये एहसास नहीं हुआ होगा लेकिन यह एक संवेदनशील विषय है. सबके सामने, उसने मेरे घुटनों की ओर इशारा किया और कहा, 'ओह, देखो ये कितने काले हैं.... क्या तुम्हें चोट लगी या कुछ और? कहीं गिर तो नहीं गई थीं?' मैंने कहा, 'नहीं, क्यों?' उसने कहा, 'क्या हुआ यार? आपके घुटने इतने गहरे और काले क्यों हैं? क्या यह खून का थक्का है?''

शिकायत के बाद अक्षय ने कहा था कि, मैं मजाक कर रहा था, चलो यार, इसे ज्यादा सीरियस भी मत लो..." एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने आज भी अपने इस कमेंट के लिए माफी नहीं मांगी जबकि ये कितना घटिया था." शांतिप्रिया ने यह भी बताया कि साउथ में उनकी बहन और एक्ट्रेस भानुप्रिया को भी रंगभेद झेलना पड़ा था,. हिंदी उद्योग में कुछ मैग्जीन ने भानुप्रिया के लिए लिखा था कि उनके चेहरे पर जितने पिंपल्स हैं, वह एक फिल्म के लिए उतनी ही रकम लेती हैं. इस हैडलाइन से पूरे परिवार को सदमा पहुंचा था."

Source : News Nation Bureau

शांति प्रिया Akshay Kumar bodyshame Akshay Kumar Heroin सौगंध Shanti Priya Films Saugandh Actress Shanti Priya सौगंध एक्ट्रेस akshay-kumar अक्षय कुमार Akshay Kumar Racist comment Saugandh
      
Advertisment