जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने कहा आज भी नहीं भूला उस महिला की 'KISS' वाली टिप

जब अक्षय कुमार एक स्टार नहीं थे तो वो वेटर का काम करते थे उस दौरान की एक बात अक्षय ने बेयर को उस लाइव के दौरान बताईं. अक्षय ने कहा, मुझे पता है अभी मेरे पास पैसा है, लेकिन उस समय की लाइफ काफी अलग थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
akshay kumar shares story

अक्षय कुमार के साथ बेयर ग्रिल्स और हुमा कुरैशी( Photo Credit : सोशल मीडिया )

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों बेयर ग्रिल्स के शो इंटु दा वाइल्ड को लेकर काफी सुर्खियों में हैं आपको बता दें कि अक्षय हमेशा कुछ नया करने के लिए आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने जन्मदिन के दिन यानि 10 सितंबर को उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा था. इस दौरान उनके साथ हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और फेमस शो Into The Wild' के होस्ट बेयर ग्रिल्स भी नजर आए थे.

Advertisment

इस शो में बॉलीवुड के खिलाड़ी ने अपने जीवन के उन अनछुए पहलुओं के बारे में भी बात की जिसके बारे में शायद ही किसी और को पता हो. अक्षय ने बेयर को अपनी लाइफ के कई दिलचस्प बातें बताई. जब अक्षय कुमार एक स्टार नहीं थे तो वो वेटर का काम करते थे उस दौरान की एक बात अक्षय ने बेयर को उस लाइव के दौरान बताईं. अक्षय ने कहा, 'मुझे पता है अभी मेरे पास पैसा है, लेकिन उस समय की लाइफ काफी अलग थी. मेरे पास उस समय बहुत आजादी थी.' अक्षय कुमार ने इस लाइव के दौरान ये भी बताया कि एक बार एक औरत ने उन्हें टिप के तौर पर कैसे गाल पर 'किस' कर दी थी. अक्षय ने बताया कि वो टिप वो अभी तक नहीं भूले हैं.

अक्षय के फैंस अच्छी तरह से जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार अपनी फिटनेस को लेकर कितने एक्टिव रहते हैं. अपने दौर में अक्षय एकमात्र बॉलीवुड स्टार थे जिन्होंने कई फिल्मों में अपने स्टंट खुद किए और साबित कर दिया कि वह कितने फिट हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फिटनेस मंत्र है, रात को अच्छी नींद, हेल्दी डाइट और एक हेल्दी लाइफस्टाइल.

वहीं इंस्टाग्राम पर हुई लाइव चैट की बात करें तो इसमें बेयर ग्रिल्स ने बताया शो के दौरान अक्षय हर चीज के लिए काफी एक्साइटेड थे. वह खतरों से खेलने के लिए बिल्कुल तैयार थे. बेयर ने बताया कि उन्हें भारत और यहां के लोग बहुत पसंद हैं. अब बात करें अक्षय के वर्कफ्रंट की तो वो इन दिनों फिल्म 'बेलबॉटम' (Bellbottom) की शूटिंग में बिजी हैं. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और कई बॉलीवुड कलाकार नजर आने वाले हैं.

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जब महिला ने अक्षय कुमार ने शेयर किया किस के टिप वाला किस्सा Akshay share story of kiss as tip Akshay kumar as Waiter Akshay share story of tip Akshay got a KISS as tip akshay-kumar अक्षय कुमार Bollywood Khiladi Akshay Kumar
      
Advertisment